भोपाल। ऐशबाग इलाके में कल दोपहर को एक दसवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। वहीं टीटी नगर थाना इलाके में 9 दिन पहले एक्सीडेंट में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान अस्पातल में मौत हो गई। इधर, कोहेफिजा पुलिस ने घर से वृद्ध की बॉडी को बरामद किया है। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। ऐशबाग थाने के एएसआई योगेंद्र सिंह के अनुसार कशिश खान पिता जुबैर खान (14) बागदिलकुशा में रहती थी और सेंटमायकल स्कूल इब्राहिमपुरा में दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता चूढिय़ा बेचने का काम करते हैं। परिवार में कशिश की मां-पिता के अलावा उसका एक छोटा भाई है। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि कल दोपहर को उसने घर में स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने शव को फंदे पर झूलता देखा और उसे उतार लिया था। जिसके बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। एएसआई ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने भी फिलहाल आत्महत्या के लिए कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। गुरुवार को बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। वहीं टीटी नगर पुलिस के अनुसार लखनलाल पुत्र राजकुमार रैकवार 50 वर्ष भीम नगर का निवासी था। बीते 17 नवंबर को सड़क हादसे का शिकार हो गया था। जिसके बाद से ही शार्दा अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। बीती रात उसकी मौत हो गई। इधर, कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि 61 वर्षीय भीम सिंह मकान नंबर 25 शहीद नगर में रहते थे। कल सुबह परिजनों ने घर में उन्हें मृत अवस्था में देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
Next Post
तेजी से बढ़ते कोरोना के कारण 31 दिसंबर तक जारी रहेगा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर बैन
Thu Nov 26 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते डीजीसीए ने भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर रोक 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। देश में 31 दिसंबर तक न कोई कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत से बाहर जाएगी और न ही दूसरे देश से आ सकती है। हालांकि, इस दौरान वंदे […]

You May Like
-
Dec 18, 2020
बाइक और वेन की आमने सामने से भिड़ंत, एक की मौत
-
Oct 29, 2020
मप्र हाईकोर्ट ने पीएचई के ईएनसी पर ठोका जुर्माना
-
Oct 26, 2020
मतदान से पहले भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान