बैंकॉक। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल थाइलैंड ओपन-2020 के दूसरे राउंड की हार के साथ बाहर हो गईं। उन्हें गुरुवार को महिला एकल के मुकाबले में बुसानन ओंगमबरंगफान के खिलाफ 23-21, 14-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। नेहवाल ने पहला गेम कड़े संघर्ष के साथ 23-21 से जीता लेकिन अगले दोनों गेम में शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरे गेम में बुसानन ने अच्छा खेल दिखाया और 21-14 से जीतीं। फिर तीसरे गेम में साइना कुछ थकी सी नजर आईं और 14-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
Next Post
यूपी एटीएस को जासूसों से मिली अहम जानकारी, पुष्टि पर होगी कार्रवाई
Thu Jan 14 , 2021
लखनऊ । पाकिस्तान समेत कई देशों की एजेंसियों को भारतीय सेना की गोपनीय सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा और गुजरात निवासी अनस गितौली ने कुछ अहम जानकारी यूपी एटीएस को दिए हैं। सूत्रों की माने तो रिमांड पर लिए गए पूर्व सैनिक सौरभ […]
