- आज फिर निकले 15 मरीज
- पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ अब पश्चिमी क्षेत्र में भी पैर पसार रहा है कोरोना
इन्दौर। कोरोना की तीसरी लहर अब पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ पश्चिमी क्षेत्र में भी कहर बरपा रही है। पश्चिमी क्षेत्र की सबसे बड़ी कालोनी सुदामा नगर कोरोना का गढ़ बनती जा रही है। यहां आज फिर 15 मरीज निकले हंै।
पिछले 15 दिनों से लगातार सुदामा नगर क्षेत्र में मरीज निकलते आ रहे हैं, जिसके चलते सुदामा नगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 12 नवम्बर को यहां 2 मरीज आए थे, जिसके बाद लगातार यहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि इसके पहले भी यहा कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण मिला था, जिनका इलाज किया जा रहा है। पिछले सात दिनों से लगातार यहां मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। 19 नवम्बर को यहां 3, 20 को 10, 21 को 13, 22 को 8, 23 को 8, 24 को 13 और 25 नवम्बर को 15 मरीज मिले हैं। एक के बाद एक यहां मरीज निकलने से लोगों में डर भी बनने लगा है, क्योंकि कई परिवारों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसके अलावा पश्चिमी क्षेत्र की कई कालोनियों में लगातार मरीज निकल रहे हैं। महू में भी लगातार मरीज निकलने से यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। कल आए पॉजिटिव एरिया में छावनी भी शामिल हो गया है जहां सर्वाधिक 10 मरीज मिले हैं। इसके अलावा खातीवाला टैंक, विष्णुपुरी कालोनी, नंदानगर, मल्हारगंज, विजयनगर, अनूप नगर, सुखलिया, रेसकोर्स रोड, स्कीम नंबर 54, स्कीम नंबर 71, अन्पूर्णा मेनरोड, गीता नगर, साजन नगर, साउथ तुकोगंज, साकेत नगर जैसे क्षेत्रों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
लगातार पांचवें दिन आंकड़ा साढ़े 500 के पार, संक्रमण दर भी बढ़कर 11.54 प्रतिशत पर पहुंची
शहर में लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच दिनों से मरीजों की संख्या साढ़े पांच सौ से ज्यादा आ रही है और पांच दिनों में ही ढाई हजार से ज्यादा मरीज शहर में बढ़ चुके हैं। कल तीन मौत भी हो गई।
कोरोना की तीसरी लहर अब कहर बरपा रही है। हालांकि कोरोना से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा कम है और कल भी मात्र 3 मरीजों की मौत कोरोना के इलाज के चलते हुई है। कोरोना की संक्रमण दर भी कल बढ़कर 11.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है। एक सप्ताह से कोरोना मरीजों की संक्रमण दर 10 प्रतिशत के नीचे नहीं आ रही है। वहीं पांच दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े पांच सौ से कम नहंीं हुआ है। 21 नवम्बर को साढ़े पांच सौ से मात्र 4 मरीज कम थे। वहीं 22 नवम्बर को 586, 23 नवम्बर को 565, 24 नवम्बर को 582 और 25 नवम्बर को 572 मरीज शहर में कोरोना के मिले हैं। कल 2 हजार 920 लोगों की आरटीपीसीआर और 2 हजार 578 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से सैम्पल लेकर जांच की गई है, जिसमें 11.54 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव निकले हैं तो नेगेटिव मरीजों की संख्या 4 हजार 328 पर पहुंच गई है। इनमें से अस्पतालों मे ंभर्ती 45 मरीजों की फिर से जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अभी तक इन्दौर में 4 लाख 88 हजार 182 सैम्पल जांचे जा चुके हैं, जिसमें से 39 हजार 966 पॉजिटिव निकल चुके हैं और इसमें से भी 35 हजार 324 मरीजों स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, लेकिन अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कल भी 252 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसस अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 3 हजार 896 तक पहुंच गई है।
580 कोरोना मरीज और बढ़ गए 239 इलाकों में
कोरोना मरीजों की संख्या में 500 से अधिक नए मरीज और बढ़ रहे हैं। क्षेत्रवार जारी सूची में 239 इलाकों में 580 कोरोना मरीज बताए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक सुदामा नगर में 15, छावनी में 10, खातीवाला टैंक, विष्णुपुरी में 9-9, नंदा नगर में 8, तो मल्हारगंज, विजय नगर, अनूप नगर, सुखलिया, रेसकोर्स रोड, योजना 54 में 7-7 के अलावा योजना 71, अन्नपूर्णा मेन रोड, भिचौली मर्दाना, शेखर पैराडाइज में 6-6 और गुमाश्ता नगर, परदेशीपुरा, गीता नगर, साजन नगर, साउथ तुकोगंज, कनाडिय़ा, वायएन रोड, वैशाली नगर, साकेत, केसरबाग, एबी रोड, आरएनटी मार्ग, पटेल नगर, निपानिया क्षेत्र में 5-5 मरीज और बढ़ गए हैं। इसी तरह विद्यांचल नगर, जूनी कसेरा बाखल, एमजी रोड, महालक्ष्मी नगर, चंद्र नगर से लेकर अन्य इलाकों में भी 1-1 और इससे अधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।