नई दिल्ली। गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों का दावा है कि वह गुरुवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं और उन्हें विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा गुरुवार को बीजेपी जॉइन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नजदीकी लोगों में शुमार अरविंद यूपी में एमएलसी चुनाव के बीच बीजेपी से जुड़े रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अचानक वीआरएस लिया है, उनकी भूमिका को लेकर कयासों का बाजार गर्म है।